अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या को लेकर रोज नये नये खुलासे हो रहे हैं । आज खुलासा ये हुआ है कि हत्यारे कोल्हे की गर्दन काटने की तैयारी करके आये थे.. लेकिन शोर होने की वजह से उनका प्लान फेल हो गया । कोल्हे मर्डर केस में अब तक सात आरोपी पकड़े जा चुके हैं जबकि आठवें आरोपी की तलाश हो रही है । कट्टरता के कसाइयों की आज पूरी कुंडली हम खोलने वाले हैं..